
टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और बाल अधिनियम की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया
मुम्बई। महाराष्ट्र के डोंबिवली स्थित एस.एच. जोंधले विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में मैथ्स की टीचर की जब स्टूडेंट्स ने शिकायत की, तो गुस्साई टीचर ने उन मासूम बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
मामला सामने आने पर पेरेंट्स ने स्कूल में हंगामा किया और टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. स्कूल के 80 स्टूडेंट्स के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
एस.एच. जोंधले विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल मैनजमेंट की ओर से टीचर नीलम भारमल के खिलाफ मामला दर्ज कराने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद हंगामा थमा।
बताया जा रहा है कि टीचर ने मैथ्स सब्जेक्ट में कमजोर पांचवीं और छठी क्लास के स्टूडेंट्स की बेरहमी से पिटाई की, कई बच्चों की गर्दन और हाथों पर चोट आई है. कुछ बच्चों को आयरन स्टिक से पीटा गया. जब ज़ख्मी बच्चे अपने-अपने घर पहुंचे, तो अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा।
टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पेरेंट्स ने शुक्रवार को स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया. अभिभावकों के गुस्से को देखते हुए प्रिंसिपल ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है. पेरेंट्स ने टीचर के खिलाफ विष्णु नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और बाल अधिनियम की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया है।