ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, तेहरान सरकार ने की तस्दीक 

ईरान के सरकारी टीवी का कहना है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में किसी के जिंदा बचे होने की इमकान ना मुमकिन है।

नई दिल्ली,(Shah Times)।ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है।

 कल इतवार को ईरान के जोल्फा में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था।इस हेलीकॉप्टर में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान भी सवार थे।

ईरान की सरकारी टीवी का कहना है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में किसी के जिंदा बचे होने की इमकान ना मुमकिन है. हालांकि, बचावकर्मी अभी भी घटनास्थल तक नहीं पहुंचे हैं।

 ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) के अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है कि बचाव और खोज टीमों ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की पहचान कर ली है।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर उस वक्त क्रैश हो गया था जब वह पूर्वी अजरबैजान प्रांत में बांध का उद्घाटन करके लौट रहे थे।

 ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर उस फ्लीट का हिस्सा था जो राष्ट्रपति को काफिले में शामिल था. इस फ्लीट में कुल तीन हेलीकॉप्टर थे. जिनमें से दो वापस लौट आए थे. लेकिन राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, क्रैश होने के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग कराई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here