तहसीलदार ने खनन माफियाओं की नकेल कसते हुए 3 ट्रैक्टर ट्राली किए सीज

बिलारी। तहसील प्रशासन (Tehsil Administration) को अवैध खनन (Illegal mining) की लगातार सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर तहसीलदार (Tehsildar) ने टीम गठित करके जिम्मेदारी सौंप दी, जैसे ही देर शाम तहसील प्रशासन को अवैध खनन की सूचना मिली तो तहसील टीम मौके पर पहुंची और अवैध खनन (Illegal mining) कर रहे लोगों को भनक लग गई, वह मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गए।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

तहसीलदार ने ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली परिसर में खड़ा कर दिया, अब उनके स्वामियों की तलाश की जा रही है। देर शाम तहसील प्रशासन को सूचना मिली कि धनिया खेड़ा के जंगलों में अवैध खनन किया जा रहा है, जैसे ही तहसीलदार सारा अशरफ खान (Sara Ashraf Khan) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं तो वहां तहसील की टीम को देख खनन माफिया भागने में सफल रहे लेकिन मिट्टी से लदे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ गए।

जिनको तहसील प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया और कोतवाली परिसर में लाकर खड़ा करा दिया, अब ट्रैक्टर के स्वामी के आधार पर खनन माफियाओं पर नकेल कसना निश्चित है। जिसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

संवाददाता वारिस पाशा

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here