
पाकिस्तान एयरबेस पर टेररिस्ट अटैक
नई दिल्ली। पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस (Pakistan Mianwali AirBase) पर एक बड़ा टेररिस्ट अटैक हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी टेरेरिस्ट ऑर्गनाइजेशन तहरीक-ए-जिहाद ने ली है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मियांवाली एयरबेस (Mianwali AirBase) को हमले में भारी नुकसान हुआ है।
पाकिस्तानी आर्मी ने बयान जारी कर बताया है कि उसने टेररिस्ट अटैक को नाकाम करते हुए 6 दहशतगर्दों को मौत के घाट उतार दिया है। पाकिस्तान आर्मी (pakistan army) ने आगे कहा कि दहशतगर्दों की खिलाफ ऑपरेशन खत्म हो गया है और इस फिदायीन हमले की वजह से एयरफोर्स (Air Force) के तीन फाइटर एयरकाफ्ट जल कर खाक हो गए है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दहशतगर्दों ने मियांवाली एयरबेस (Mianwali AirBase) में घुसने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था। दहशतगर्द ने दीवारों पर सीढ़ी लगाई और परिसर में दाखिल हो गए और एक के बाद एक कई धमाके किए।
तहरीक-ए-जिहाद ने क्या कहा?
तहरीक-ए-जिहाद के मिडिया स्पोक्समैन मुल्ला मोहम्मद कासिम (Mulla Mohammad Qasim) पाकिस्तानी एयरफोर्स पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है। दावा किया है कि हमले में कई हमलावर शामिल थे।







