ज्वैलर्स की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक घायल

ज्वैलर्स की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ ढेर, एक घायल
ज्वैलर्स की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ ढेर, एक घायल

मुठभेड़ में दो पुलिस कांस्टेबल अमन सिंह व विनय कुमार घायल

कन्नौज । उत्तर प्रदेश में कन्नौज (Kannauj) जिले के गुरुसहायगंज (Gurusahayganj) क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार सुबह एक सशस्त्र मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी को मार गिराया जबकि दूसरा घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारा गया शातिर गुरसहायगंज (Gurusahayganj) में पांच जनवरी को हुयी लूट का आरोपी है। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों का रुकने का इशारा किया मगर बदमाशों ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुये पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरा मौके पर ढेर हो गया जबकि दूसरे को पैर में गोली लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

मारे गये लुटेरे की पहचान इजहार निवासी समधन गुरसहायगंज (Gurusahayganj) के तौर पर की गयी है जबकि तालिब को अस्पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ में दो पुलिस कांस्टेबल अमन सिंह ( Aman Singh) व विनय कुमार (Vinay Kumar) भी घायल हुए है। सभी को हॉस्पिटल रवाना किया गया।

उन्होने बताया कि लुटेरोे के कब्जे से लगभग 250 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी के अलावा चार लाख 30 हजार रुपये नगद बरामद किये गये है। पूछताछ के दौरान पता लगा है कि लुटेरों के एक अन्य साथी ने लूटे गये जेवरात एक सुनार को बेचे हैं। जिस पर कार्यवाही की जा रही है।

मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस महानिदेशक ने 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here