
BKU shahtimesnews
हम किसानो के साथ है : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक
मुजफ्फरनगर,(Shah Times)।धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कहा हरियाणा,- पंजाब के शंभू बॉर्डर एवं जींद बॉर्डर से तस्वीर विचलित करने वाली है । जिस तरह से बॉर्डर पर किले, तार, बेरीकेट्स लगाए है,वह उचित नहीं है किसानो की बात सही है उनका हल वार्ता से करना चाहिए हर समस्या का समाधान संभव है। किसान को दबाने से वह ओर मजबूती से खड़ा होता है। यूरोप के 17 देशों में आंदोलन करने वाले किसानो को पुलिस रोक नही है।
हर व्यक्ति को विरोध का अधिकार है। दो राज्यों की सीमा को दो देशों की सीमा में बाटना उचित नहीं है,देश का किसान किसानो की जायज मांग के साथ है। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।
किसानो से भी हम अपील करते है कि हिंसा का रास्ता न अपनाए पुलिस आपको उत्तेजित कर हिंसा करा सकती है।जिससे आंदोलन को नुकसान हो सकता है।







