
मंसूरी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का दिल्ली में अहम सम्मेलन
मंसूरी फेडरेशन ऑफ इंडिया का दिल्ली में अहम सम्मेलन
नई दिल्ली । 2024 का चुनाव जैसे जैसे निकट आ रहा है वैसे ही जन संख्या के आधार पर अपनी हिस्सेदारी को सुनश्चित करने की सुगबुगाहट जातीय संगठनों में तेज हो गई है, इसकी झलक दिल्ली के तिवारी भवन में दिखी।
मंसूरी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (Mansuri Federation of India) के बैनर तले पुरे भारत में मंसूरी बिरादरियों (Mansuri communities) के सभी संगठनों का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ जिस में मुख्य रूप से बिरादरी के सभी संगठनों का अखिल भारतीय संयुक्त मोर्चा (All India United Front) बनाने जातियों में व्याप्त असमाजिक कार्यों पर रोक लगाने और आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व’ सुनश्चित करने जैसे महत्वपुर्ण मुद्दे पर आम सहमति बनी इस कार्य को अमली जामा पहनाने के लिए 22, सदस्य समिति का गठन भी किया गया
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस सम्मेलन में महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (MP), बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (UP), उत्तराखंड (Uttarakhand), दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), समेत देश के लग भाग हर भाग से मंसूरी बेराद्री के प्रतिनिधि शामिल हुए ।
सभी मेहमानों का स्वागत मंसूरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मेहदी हसन मंसूरी और उनके साथियों ने किया, सम्मिलित होने वालों में मुख्य रूप से दिल्ली अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर मंसूरी, आर ए उस्मानी, लखनऊ, आरिफ उस्मानी महाराष्ट्र,नसीम मंसूरी मध्यप्रदेश, शाहनवाज मंसूरी हरियाणा, नईम मंसूरी उत्तराखंड, हाजी फारूक दिल्ली, हाजी सलीम मंसूरी, निजामुद्दीन मंसूरी राजस्थान, शमीम मंसूरी बिहार व अत्यादि उपस्थित थे।