
रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
योगी सरकार की ओर से जारी हुई धनराशि
मुजफ्फरनगर। प्रदेश में जिन 12 जिलों में चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने 8.58 करोड रुपए की धनराशि जारी की है उनमें जनपद श्रावस्ती, बलिया, बलरामपुर, उन्नाव, कौशाम्बी, हापुड़, चित्रकूट, महोबा, लखनऊ, बदायूं व सुल्तानपुर के साथ साथ मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिसौली (Sisauli) का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) भी शामिल है। इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (community health centers) का अपडेशन होना है।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश में लगातार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर्स (Health Infrastructures) के सुदृढ़ीकरण के जरिए जनता तक उत्तम स्वास्थ्य निदान पहुंचाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही हैं।
सीएम योगी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में इसी क्रम में अब योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के कुल 12 जिलों के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा। जिन जिलों में 1-1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कायाकल्प की प्रक्रिया जारी है उनमें श्रावस्ती (Shravasti), बलिया (Ballia,), बलरामपुर (Balrampur), उन्नाव (Unnao), कौशाम्बी (Kaushambi), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), चित्रकूट (Chitrakoot), महोबा (Mahoba), लखनऊ (Lucknow), बदायूं (Badaun) व सुल्तानपुर (Sultanpur) शामिल हैं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
वहीं, हापुड़ (Hapur) जिले में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अपग्रेडेशन प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जाएगा। इन सभी 13 सामुदायिक स्वाथ्य केंद्रों के कायाकल्प के लिए योगी सरकार 8.58 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने जा रही है जिसे शासन से वित्तीय स्वीकृति के बाद जारी कर दिया गया है।
प्रदेश के जिन 12 जिलों के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपग्रेडेशन प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जा रहा है उनमें हापुड़ के बहादुरगढ़ व गोहरा आलमगीर का नाम प्रमुख है। वहीं, श्रावस्ती के लक्ष्मणपुर बाजार, बलिया के सहतवार, उन्नाव के ऊंचगांव, कौशाम्बी के करारी, मुजफ्फरनगर के सिसौली, चित्रकूट के रैपुरा, महोबा के श्री नगर, लखनऊ के बेहटा, बदायूं के इस्लामनगर व सुल्तानपुर के डिहदुग्धुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम भी उन सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों में शामिल ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें