अब दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 की रिलीज को लेकर के सुर्खियों में आ गए हैं।
~Tanu
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। इस बात में कोई शक नहीं है कि दिलजीत दोसांझ सिंगर के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर भी हैं। वे गानों के अलावा अपनी फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। ड्रामा से लेकर कॉमेडी, बायोपिक, रोमांस और बहुत कुछ, दिलजीत ने हर शैली में अपनी काबिलियत ही साबित की है और अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान किया है। आपको बता दें कि अब दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 की रिलीज को लेकर के सुर्खियों में आ गए हैं। जिसके लेकर फैंस इस फिल्म की OTT रिलीज डेट जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ओटीटी पर इस दिन आएगी ‘जट्ट एंड जूलियट 3’
फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 की शानदार रिलीज को देखते हुए फैंस सोच रहे हैं कि यह रोमांटिक कॉमेडी ऑनलाइन स्ट्रीम होगी या नहीं। वैसे तो अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि किस OTT प्लेटफॉर्म ने जट्ट एंड जूलियट 3 के OTT राइट्स हासिल किए हैं। बताया जा रहा कि जट्ट एंड जूलियट 3 चौपाल पर स्ट्रीम होगी. वहीं इसकी तारीख को लेकर कहा जा रहा है कि अगस्त 2024 के बाद इसके डिजिटल डेब्यू की संभावना है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।