
मोदी सरकार देश में हो रहे जी-20 सम्मेलनों का पूरा फायदा उठा रही है और इसको लेकर जमकर चुनावी प्रचार किया जा रहा: जयराम रमेश
दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) देश में हो रहे जी-20 सम्मेलनों (G-20 conferences) का पूरा फायदा उठा रही है और इसको लेकर जमकर चुनावी प्रचार किया जा रहा है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि सरकार जी-20 सम्मेलनों के जरिए देश का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए कर रही है और इस संगठन की बैठकों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनावी प्रचार जमकर किया जा रहा है। उनका कहना था कि अन्य देशों में भी जी-20 (G20) के सम्मेलन होते हैं लेकिन वहां इस तरह का प्रचार नहीं चलता है।
उन्होंने कहा, “जी-20 (G20) का गठन 1999 में हुआ था। इसमें दुनिया के 19 देश तथा यूरोपीयन यूनियन सदस्य हैं। इसके गठन से लेकर अब तक बारी-बारी से 17 देशों में जी-20 शिखर सम्मेलनों (G-20 Summits) का आयोजन हो चुका है और अब भारत का नंबर है। लेकिन यहां इसे लेकर जिस तरह का चुनावी कैंपेन चलाया जा रहा है और माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वैसा किसी भी दूसरे देश में नहीं हुआ। वास्तव में ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों के ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।”
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा, “हमें याद रखना चाहिए कि इसी नई दिल्ली में 1983 में 100 से अधिक देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन और उसके बाद कॉमनवेल्थ देशों (commonwealth countries) का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है। लेकिन तब की सरकार ने चुनावी फ़ायदे के लिए उन मौकों का इस्तेमाल नहीं किया। फिर मुझे लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की वह बात याद आ रही है। पांच अप्रैल 2014 को उन्होंने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक शानदार इवेंट मैनेजर बताया था। जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं।”