
पुलिस सूत्रों ने महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया कि कल बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का समाजशास्त्र का पर्चा था।
शिवपुरी। मध्यप्रदेश (MP) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के पिछोर (Pichor) के छत्रसाल कॉलेज (Chhatrasal College) में परीक्षा दे रही एक पत्नी का पढ़ना और पेपर देना उसके पति को अच्छा नहीं लगा और उसने एग्जाम हॉल के अंदर घुसकर अपनी पत्नी की उत्तर पुस्तिका पेपर देते समय फाड़ कर फेंक दी।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सूत्रों के अनुसार कल अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर परीक्षा हॉल (Examination room) में उपस्थित परीक्षार्थी और ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ दंग रह रह गया तथा तत्काल पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों ने कॉलेज से प्राप्त जानकारी में बताया कि कल बीए फाइनल की परीक्षा का समाजशास्त्र का पेपर था।
पेपर पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में चल रही थी, जिसमें आरती लोधी भी परीक्षा दे रही थी। तभी अचानक उसका पति मनमोहन लोधी एग्जाम हॉल के अंदर घुस गया और अपनी पत्नी की उत्तर पुस्तिका फाड़ दी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मनमोहन को पकड़ा था, लेकिन कोई शिकायत नहीं आने पर बाद में उसे छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि महिला का पति अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए तैयार नहीं था। आरती अपने मायके में कुछ समय से रह कर परीक्षा की तैयारी कर रही थी और वह आगे बढ़ना चाहती थी।







