
बेस्ट होटल में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी उपजिलाधिकारी जसपुर के निर्देशों के क्रम में सीजर की कार्यवाही की गई
जसपुर,(नदीम अहमद)। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में आज तहसील प्रशासन ओर आबकारी विभाग और फूड विभाग की संयुक्त टीम ने एक होटल पर अनियमितता पाए जाने पर सील की कार्यवाही की ।
आपको बता दे जसपुर के सूत मिल क्षेत्र में एक होटल पर अवैध रूप से शराब और डोमेस्टिक सिलेंडर की शिकायत पर आज तहसील प्रशासन आबकारी विभाग और फूड सेफ्टी विभाग की संयुक्त टीम ने होटल पर छापेमारी कर उसे सीज किया गया ।
तहसीलदार जसपुर शुभांगनी ने बताया कि जसपुर में एक बेस्ट होटल है जिसकी शिकायत थी की वो डोमेस्टिक सिलेंडर का इस्तेमाल करता है साथ ही अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है जिसमे आज उपजिलाधिकारी जसपुर के निर्देशों के क्रम में सीजर की कार्यवाही की गई है ओर आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी ।
Jaspur Kotwali , Udham Singh Nagar
Shubhangini, Tehsildar Jaspur, Tehsil Administration,Excise Department, Best Hotel
The joint team of Tehsil Administration and Excise Department sealed the hotel