
सनसनीखेज हत्याकांड की सूचना के बाद एसएसपी ने किया घटनास्थल का दौरा
विगत दिवस अपने घर से जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कही थी युवती ने
शहर कोतवाली में तैनात दरोगा है मृतका युवती का पिता शिव प्रसाद डबराल
देहरादून, मयूर गुप्ता (Shah Times)। शहर कोतवाली देहरादून में तैनात एक दरोगा की पुत्री की बड़ी ही बेरहमी से गर्दन पर धाारदार हथियार से कई वार कर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज प्रकरण की खबर के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने रायवाला पुलिस के नीचे से खून से लथपथ युवती का शव बरामद किया है।
इस दौरान पुलिस को खबर मिली की युवती की हत्या करने वाले युवक ने भी चीला नहर में कूदकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने आत्महत्या करने के आरोपी के शव की तलाश में गोताखोरों को चीला नहर में उतारा। उधार दरोगा की लड़की हत्या की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस महकमे में भी हडकंप मचा हुआ है।
सोमवार की प्रातः दून पुलिस अधिाकारियों में उस समय हडकंप मच गया जब उन्हे जानकारी मिली की ऋषिकेश और रायवाला के बीच तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का खून से लथपथ शव पड़ा है।
सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधाीक्षक अजय सिंह और पुलिस अधाीक्षक देहात लोकजीत सिंह के अलावा आसपास के सीओ और कई थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तीन पानी पुलियां के नीचे युवती का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखकर अधिकारियों के होश फ़ाख्ता हो गए।
एसएसपी ने तत्काल मौके पर फ़ोरेंसिक टीम और डॉग स्कवायड़ को मौके पर बुलवाकर वहां से फि़ंगर प्रिंट और कई अन्य साक्ष्य एकत्र किए। इस दौरान पुलिस अधिाकारियों ने नजदीक से शव का निरीक्षण किया तो पाया कि युवती की गर्दन पर किसी तेजधारदार वाले हथियार से कई वार किए गए थे जिस कारण से खून का अधिाक रिशाव होने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दौरान पुलिस अधिाकारियों को जानकारी मिली की मृतक युवती शहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक शिव प्रसाद डबराल की पुत्री 26 वर्षीया आरती डबराल थी और वह ऋषिकेश के आईडीपीएल बीस बीधा गली नंबर दो में अपने परिवार के साथ निवास करती थी।
मृतक युवती की पहचान विभाग में तैनात दरोगा की पुत्री के रूप में हो जाने पर पुलिस अधिाकारियों में हडकंप मच गया। अभी पुलिस अधिाकारी इस बात की तस्दीक करने में लगे ही थे कि दरोगा की लड़की की बेरहमी से हत्या करने में कौन शामिल हो सकता है कि तभी एसएसपी को खबर मिली की दरोगा शिव प्रसाद डबराल की लड़की को बेरहमी से मौत के घाट उतारने के आरोपी ने चीला नहर में कूदकर मौत को गले लगा लिया।
सूचना के बाद पुलिस अधिकारी चीला नहर पर पहुंचे और गोताखोरों और एसडीआरएफ़ की टीम की मदद से युतवी की हत्या कर आत्महत्या करने वाले युवक के शव को तलाश करवाया। लेकिन देर सायं तक हत्यारोपी युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका था। उधार पुलिस ने युवती की लाश को कब्जे में लेकर उसे परीक्षण हेतु भिजवा दिया।
इस दौरान मृतका युवती के परिजनों को जब पूरे मामले की जानकारी मिली तो वहां पर कोहराम मच गया। आनन-फ़ानन में शहर कोतवाली से दरोगा शिव
प्रसाद राल और उनके परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अभी युवती के परिजनों की मानसिक स्थिति देख एसएसपी ने अपने अधाीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियाें को मृतका युवती के परिजनों को संभालने के आदेश दिए। काफ़ी देर बाद पुलिस ने जब मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो जानकारी मिली की आरती डबराल विगत दिवस सायं करीब छहः बजे किसी जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कहकर घर से गई थी।
पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिली की देर रात्रि तक भी जब आरती का कोई सुराग नहीं मिला तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश प्रारंभ की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका था। पुलिस को जानकारी मिली की युवती के परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे और इस बात की भी आशंका जताते रहे कि कही उसके साथ कोई अनहोनी न घटित हो गई हो। और हुआ भी कुछ वैसा ही जैसा आरती के परिजन सोच रहे थे।
सोमवार की प्रातः वह अनहोनी की जानकारी उन्हे मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी।
उधार पुलिस अधिाकारियों खबर मिली की आरती की हत्या कर स्वयं चीला नहर में कूदकर आत्हत्या करने वाला युवक शेलेंद्र भटट भी विगत दिवस सायं पांच बजे अपनी बहन के मकान से कहीं पर जाने की बात कहकर गया था। लेकिन देर रात्रि तक जब वह वापस अपनी बहन के घर नहीं लौटा तो उसकी
बहन ने देर रात्रि ऋषिकेश कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। पुलिस अधिाकारियों ने बताया कि मृतक युवती आरती और शौलेंद्र करीब छहः वर्षाें से एक दूसरे को जानते थे।
आत्महत्या करने से पहले अपने दोस्त को फ़ोन पर दी थी पूरे मामले की जानकारी।
देहरादून।चीला नहर में कूदकर मौत को गले लगाने वाले युवक के संबंधा में जानकारी की गई तो उसका नाम शेलेंद्र भटट निवासी टिहरी हाल निवासी बसंत कॉलोनी श्यामपुर के रूप में उसकी शिनाख्त हुई पुलिस अधिकारियों को पता चला आत्महत्या करने वाले युवके करीब आठ वर्षाें से अपनी बहन के पास
रह रहा था। अभी पुलिस अधिकारी इस बात का समझ नहीं पा रहे थे कि दरोगा की पुत्री की बेरहमी से हत्या करने वालेे युवक ने आत्महत्या करने रास्ता क्याें अपनाया।
अभी पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर ही रही थी कि पुलिस अधिाकारियों को खबर मिली की मृतक युवक ने आत्महत्या करने से ठीक पहले अपने एक परिचित को मोबाइल पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी और अपन आपकों चीला नहर में जाकर आत्महत्या करने की बात भी कही थी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने उक्त युवक का सूराग लगाकर उसे रायवाला थाने बुलवाया।
सूत्र बताते है कि एसएसपी अजय सिंह ने भी दोपहर बाद तक रायवाला थाने बुलवाए गए उक्त युवक से पूछताछ की तो कई ऐसी बाते सामने आई जिसे सूनकर पुलिस अधिकारी दंग रह गए।
सूत्र बताते है कि मृतका और आत्महत्या करने युवती के साथ जीने मरने की कसमे खा चुका था लेकिन युवती द्वारा अपने परिवार के खिलाफ़ जाने के लिए तैयार नहीं थी बस इसी बात से खफ़ा होकर शौलेंद्र भटट ने आरती की जिंदगी सांसे छीन ली।
आईएएस की तैयारी कर रहा था हत्यारोपी शैलेंद्र भटट
शहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक शिव प्रसाद डबराल की 26 वर्षीया युवती आरती डबराल की गर्दन पर धाारदार हथियारों के कई वार कर निर्मम तरीके से उसकी हत्या करने का कदम उठाने वाले और करीब छहः वर्षाें से एक दूसरे की पहचान में रहने वाले हत्यारोपी टिहरी निवासी शेलेंद्र भटट आईएएस की तैयारी कर रहा था। पढ़ाई लिखाई में तेज तर्रार शेलेंद्र भटट ने शायद सपने में भी इस बात को नहीं सोचा होगा की उसकी जिंदगी में ऐसा मोड़ आएगा की वह अपने प्यार को पाने के लिए युवती की जिंदगी को समाप्त कर खुद की जिंदगी को भी समाप्त कर लेगा। चीला नहर में जाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने वाले शेलेंद्र भटट के परिवार वाले स्वयं उसके इस कदम को लेकर काफ़ी अचरज में है कि आईएएस बनने की चाह रखने और उसके लिए अपनी क्षमता से भी अधिाक मेहनत करने वाले शेलेंद्र भटट ने ऐसा कदम उठाया जिसकी कल्पना सपने में भी उसके परिजनों और स्वयं उसने नहीं की होगी।
—————————