
कनाडा सरकार ने भारत समेत अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक नया नियम लागू कर दिया है। इस नियम के लागू होने से अंतरराष्ट्रीय छात्रों को फाइनेंशियल से संबंधित अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
शाह टाइम्स। दरअसल कनाडा में भारतीय छात्र, जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा समूह हैं। उन्हें एक नए संघीय नियम के कारण काफी फाइनेंशियल परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस नियम के तहत अब अंतरराष्ट्रीय छात्र हफ्ते में केवल 24 घंटे तक ही कॉलेज कैंपस से बाहर जाकर काम कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कनाडा की संघीय सरकार का यह नया नियम, जो इस सितंबर के महीने लागू हो गया है। ये नियम काम के घंटों पर 20 घंटे की सीमा की अस्थायी छूट की जगह लेता है, जिसे कोविड-19 महामारी के दौरान लेबर की कमी को कम करने के लिए पेश किया गया था. लेकिन यह छूट 30 अप्रैल 2024 को खत्म कर दी गई।
अंतरराष्ट्रीय छात्रों को मिली छूट
इस दौरान कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए स्कूल की छुट्टियों, जैसे गर्मी या सर्दियों की छुट्टी के दौरान काम के घंटों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हालांकि, साल 2022 में, कनाडा में 5.5 लाख अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में से 2.26 लाख भारत से थे, जिनमें से 3.2 लाख भारतीय छात्र वीजा पर कनाडा में रह रहे थे। जबकि, गिग वर्कर के रूप में अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे थे।
खर्च चलाने में होगी दिक्कत
दरअसल दूसरे देशों से आए छात्रों को कैम्पस से बाहर की नौकरियों की मदद से उनके किराने का सामान और घर का खर्च उठाने में मदद मिलती हैं। क्योंकि, ज्यादातर काम करने की शिफ्ट 8 घंटे की होती है। इसलिए नए नियम का अर्थ है कि छात्र हर हफ्ते केवल तीन शिफ्टों में ही काम कर सकते हैं, जिससे उनके लिए अपने खर्चों को पूरा करना मुश्किल हो जाएगा।






