आईसीयू में ही पूरी हुई मरीज की ख़्वाहिश, बेटियों की कराई गई शादी 

Oplus_0

अस्पताल प्रशासन ने दूल्हे और मौलवी को आईसीयू में बुलाकर पिता के सामने दोनों बेटियों का निकाह करवाया और मरीज की ख़्वाहिश पूरी की।

लखनऊ ,(शाह टाइम्स) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अनोखी शादी मंज़र-ए-आम हुई एक मरीज की ख़्वाहिश अस्पताल के आईसीयू में उसकी बेटियों की शादी कराकर पूरी की गई। इस शादी में डॉक्टर और नर्स बाराती बने। 

एक पिता की ख्वाहिश होती है कि उसके बच्चे उसके सामने ही घर बसाएं। अस्पताल के आईसीयू में भर्ती ऐसे ही एक गंभीर मरीज की ख्वाहिश पूरी करने के लिए शनिवार को एरा मेडिकल कॉलेज में दो बहनों का एक साथ निकाह कराया गया।

51 साल के सैयद जुनैद इकबाल 15 दिनों से एरा यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। फेफड़ों में गंभीर संक्रमण की वजह से उन्हें अस्पताल से छुट्टी देना मुमकिन नहीं था।

दोनों बेटियों की इसी महीने शादी होनी थी और 22 तारीख को मुंबई में उनका रिसेप्शन होना था। ऐसे में जुनैद की ख्वाहिश को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने दूल्हे और मौलवी को आईसीयू में बुलाकर पिता के सामने दोनों बेटियों का निकाह करवाया।

सैयद जुनैद इकबाल के भाई डॉ. तारिक साबरी ने बताया कि वह उन्नाव में मुसंडी शरीफ मजार के पास रहते हैं। दोनों बेटियों दरखशां और तनवीला का निकाह पहले ही तय हो चुका था। अप्रैल में भाई की तबीयत खराब हुई तो 15 दिन पहले भर्ती कराया गया।

 इंतजार के बाद भी जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो एरा यूनिवर्सिटी से बेटियों की शादी कराने का अनुरोध किया गया। अस्पताल प्रशासन ने हमारी बात मान ली और तनवीला का निकाह 13 और दरखशां का 14 जून को करा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here