कोलकाता के डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले का विरोध पटना में भी लगातार हो रहा है। इसी बीच पटना में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें दोषियों को गोली मारने वाले को 50 लाख रुपये इनाम में देने की घोषणा की गई है।
पटना: शाह टाइम्स। कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद उसकी हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में रोष है। इसका असर राजधानी पटना के सड़कों पर भी दिखाई दे रहा है। सामाजिक संगठनों की ओर से कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। इसी बीच राजधानी पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें कोलकाता में सामूहिक बलात्कार के बाद डॉक्टर के हत्यारे को गोली मारने वाले के लिए 50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। यह पोस्ट हिंदू शिव भवानी सेना की ओर से लगाया गया है। महिला डॉक्टर का बलात्कार कर उसकी हत्या करने वालों को गोली मारने वाले को 50 लाख रुपये देने की घोषणा करने वाला यह पोस्टर एमएलसी आवास के बाहर लगाया गया है। इसके अलावा यह पोस्टर राजधानी पटना की कई प्रमुख जगह पर भी लगाया गया है।
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
इस पोस्ट में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है। साथ ही विपक्ष के उन चेहरों को भी शामिल किया गया है जो कोलकाता की इस दिल दहला देने वाली घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस पोस्टर में फिल्म स्टॉर्स की तस्वीरों को भी शामिल करते हुए यह पूछा गया है कि आखिर कोलकाता की घटना पर उनकी चुप्पी क्यों? इस पोस्टर में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर लगाई गई है। वहीं दूसरी ओर फिल्म स्टार शाहरुख खान, सलमान खान, जया बच्चन, जावेद अख्तर, नसीरुद्दीन शाह, स्वरा भास्कर की तस्वीर भी है।