दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री कोन होगा इस पर अब पर्दा उठने समय आ गया है। अगले सीएम को चुनने के लिये कल विधायक दल की बैठक होगी।
नई दिल्ली (Shah Times): दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री कोन होगा इस पर अब पर्दा उठने समय आ गया है। अगले सीएम को चुनने के लिये कल विधायक दल की बैठक होगी। इसी बैठक में तय होगा दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का चेहरा।
इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण
दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को शपथग्रहण हो सकता है। इससे पहले कल बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि बीजेपी के 48 में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं, उसमें से 9 नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे। इन्हीं में से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जाएगा।
इन नामों पर हो रही है चर्चा
रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा का नाम चर्चा में हैं। हालांकि ये सिर्फ कयास हैं, पीएम मोदी और अमित शाह राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह दिल्ली में भी कोई सरप्राइज दे सकते हैं।
मोदी और अमित शाह लेंगे अहम बैठक
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी को एक दशक बाद सत्ता से बाहर किया है। इस जीत के साथ ही अब इस बात पर ध्यान केंद्रित हो गया है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, क्योंकि बीजेपी ने सीएम पद का चेहरा घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ा था। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस बारे में फैसले लिए जाने की उम्मीद है।