
Prime minister Modi
Report by- Anuradha Singh
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक मंगलवार को आयोजित की हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद रहे संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन “इंडिया” पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडिया मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है लेकिन केवल देश का नाम इस्तेमाल कर लेने से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता।
संसदीय दल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष बहुत ज्यादा निराश हो चुका है, जिससे पता चलता है उन्होंने विपक्ष में ही बने रहने का मन बना लिया है और विपक्ष का अब सत्ता में आने का कोई इरादा नहीं है, ऐसी दिशाहीन विपक्ष मैंने आज तक नहीं देखी।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज दुनिया में भारत की छवि बेहतर हुई है और इसी दिशा में हम आगे भी कार्य कर रहे हैं और आगे कार्य करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है देशवासियों को हमसे बहुत उम्मीद है।प्रधानमंत्री मोदी को यह विश्वास है की 2024 के चुनाव में भी भाजपा ही सत्ता में आएगी जिसके बाद नवभारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।आपको बता दें कि सदन में विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए भाजपा ने संसदीय दल की बैठक बुलाई थी जिस बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर कई तीखे वार किए।