
Mushroom Plant
Report by: Anuradha Singh
रुड़की: रुड़की में कोटवाल आलमपुर गांव के पास स्थित मशरूम प्लांट में एक दर्दनाक हादसा हो गया, छह महिलाएं इस हादसे का शिकार हो गई स्थानीय लोगों की सहायता से महिलाओं को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो महिला को मृत घोषित कर दिया गया जबकि बाकी की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल गांव के पास मशरूम तैयार करने का एक प्लांट लगा हुआ था जिसमें अक्सर 25 से 30 महिलाएं कार्य करती हैं सोमवार की शाम को भी कुछ महिलाएं प्लांट में काम कर रही थी कि अचानक मशरूम प्लांट की जर जर पड़ी छत भरभरा के गिर गई छत गिरने से प्लांट में हड़कंप मच गया। मलबा गिरने के वजह से 6 महिलाएं इस हादसे का शिकार हो गई जबकि दो को अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और बाकियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्लांट के मालिक मौके से हुए फरार
प्लांट की छत गिरने की खबर मिलते ही प्लांट के मालिक मौके से फरार हो गए वहीं जिन महिलाओं की मौत हुई है उनके परिजन उनके शवों को दुबारा प्लांट पर ले जाकर प्रदर्शन करने लगे और आरोप लगाया है कि प्लांट के मालिक ने घटना के बाद इलाज कराने के बजाय महिलाओ को ऐसे ही छोड़ कर मौके से फरार हो गया उनकी मांग है कि मृतकों के और घायलों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए हालांकि मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह तहसीलदार और विधायक ने बहुत देर तक परिजनों को समझाया थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि प्लांट मालिक से अभी तक कोई संपर्क है ।