जिओ पॉलिटिक्स की बाजी पलट चुकी हैं

जिओ पॉलिटिक्स की बाजी पलट चुकी हैं
जिओ पॉलिटिक्स की बाजी पलट चुकी हैं

वाहिद नसीम

सारे मोहरे बदले जा चुके हैं

दुनिया को जो दिखाई दे रहा है खेल उसके बिल्कुल उलट है !

फज्यूल के विश्लेषण, इजरायल (Israel) ने यमन (Yemen) पर भारी हमले किए हैं हिज़बुल्लाह (Hezbollah) ने भी इसराइल को तगड़ा जवाब दिया है दूसरी तरफ गाज़ा में हमास (Hamas in Gaza) के लड़ाकों ने इजरायली फौज (Israeli army) को गोरिल्ला वार में आज भी भारी जवाब दिया है, इराक और सीरिया में अमेरिकी बेस (American base in Syria) पर अब खेल थोड़ा आगे बढ़ गया है।

हाउती बागियों (Houthi rebels) ने अमेरिका और ब्रिटेन (America and Britain) के जहाज पर लाल सागर में मिसाइलें और ड्रोन के हमले किए हैं जिन्हें अमेरिका और ब्रिटेन (America and Britain) ने नाकाम बनाया है मगर भारी भरकम कीमत वाले एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ा है,जिसकी कीमत होती बागियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मिसाइलें और ड्रोन से 100 गुना ज्यादा है!

यानी सीरिया (Syria) और इराक (Iraq), कतर (Qatar ) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) में अमेरिकी बेस (American base) पर जितने फौजी अड्डे हैं सबको लाल सागर में बिजी कर लिया गया है, चौथा मोर्चा नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने साउथ कोरिया (South Korea) और जापान (Japan) के आसपास अमरीकी फ़ौजी जमावड़े को साउथ कोरिया (South Korea) के आसपास हमले करके इंगेज कर लिया है यानी ताइवान (Taiwan) की हिफाजत में जितना फौजी जमावड़ा था अब साउथ कोरिया (South Korea) को बचाने और जापान को सुरक्षा देने में इंगेज हो गया है,पांचवा मोर्चा फिलिपींस ताइवान (Taiwan) के आसपास अमेरिकी ऑस्ट्रेलिया ब्रिटेन या यह कहे के क्वाड गठबंधन को फिलिपींस के साथ छेड़खानी करके चीन (China) ने अंगेज कर लिया है!

छोटा गोल यूक्रेन (ukraine) पर भारी गोलाबारी करके और रूस अब बहुत जल्द यूक्रेन के मोर्चे को समाप्त कर देगा और अमेरिका (America) इराक (Iraq) सीरिया (syria) लाल सागर (R sea) और इजराइल में अपने खुद के खिलाफ हमले से बचाव और जवाबी कार्रवाई में इतना अंगेज हो चुका है कि अब यूक्रेन के बारे में सोच ही नहीं सकता,अब युद्ध एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए तैयार है और उसके बाद याल्टा कॉन्फ्रेंस जैसा कोई समिट करने की जरूरत पड़ेगी जिसमें सारे राज खुलेंगे

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

1 क्या अमेरिका की अदर्शय सरकार पुतिन से कोई डील कर चुकी है या करने जा रही है?

2 गुप्त रूप से पश्चिमी जगत पर राज करने वाले चंद लोग यह मान चुके हैं कि अब यूरोप का वक्त खत्म हुआ और यूरोप को अमेरिका की लिखित गुलामी में कैसे लेने की तैयारी है, ?

3 क्या उस समिट में कोई बड़ी डील होगी जिसमें अरब जगत के साथ ज्यादातर मुस्लिम देश रूस के दबाव में आ जाएंगे और उन्होंने क्या गलती की है?

4 यूएसएसआर क्या फिर से बनने के करीब आ पहुंचा और अब कौन-कौन इसका हिस्सा होंगे?

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here