
Report by: Nadeem Siddiqui
महिला ने आपबीती सुनाते हुए डीएम और एसएसपी के नाम प्रार्थना पत्र देते हुए गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की हैं
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में गुरुवार को डीएम कार्यालय (DM Office) पपरिसर हुंची एक विवाहित पीड़िता फूट-फूट कर रोने लगी। जिसे देख कर डीएम कार्यालय (DM Office) के कर्मचारी व लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला को रोते देख डीएम कार्यालय (DM Office) के कर्मचारियों ने उससे बात की। महिला ने आपबीती सुनाते हुए डीएम (DM) और एसएसपी (SSP) के नाम प्रार्थना पत्र देते हुए गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की हैं।
शहर की जाट कॉलोनी निवासी सीमा ने रो-रो कर अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि उसके पहले पति की मौत करीब पांच साल पहले हो चुकी है। वह थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर में खाना बनाने का काम करती थी। इसी बीच उसकी मुलाकात सुरेश निवासी गांव पटना माडपुर (Patna Madpur), थाना हापुड (Hapur) तथा वर्तमान में थाना कोतवाली में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
महिला ने आरोप लगाया कि उसने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर करीब तीन साल पहले हरिद्वार आर्य समाज मंदिर (Haridwar Arya Samaj Temple) में शादी कर ली थी। शादी के बाद सुरेश ने उसे शहर के मोहल्ला केशवपुरी (Keshavpuri) में किराये पर रखा हुआ था । पीड़िता ने डीएम की गैरमौजूदगी में यहां पहुंचे कर्मचारियों को फूट-फूटकर अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि अब वह मारपीट करने लगा है । कोर्ट के माध्यम से आरोपित ने महिला को 10 हजार रुपए महीना देने का वादा किया था। महिला का आरोप है कि 3 महीने से उसे मेहनताना नहीं दे रहा जिससे उसके सामने मुश्किलें आ रही है और वह मेहनत मजदूरी कर दर-दर की ठोकरें खा रही है।
यह भी पढ़े…
मुजफ्फरनगर में 26 अवैध कॉलोनियों पर एमडीए की निगाहें टेढ़ी







