आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा।
दुबई (Shah Times): आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा। कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। साथ ही भारत को भी जीत दिलाई।
भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा था। जबकि पाकिस्तानी टीम को शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी को पुख्ता करना चाहेगी।
मेजबान की आखिरी उम्मीद भी हुई खत्म
ऐसे पाकिस्तानी किक्रेट प्रमियों के लिये बड़ा झटका यह है कि चैंपियनस टाफी में उसकी आखिरी उम्मीद भी भारत ने खत्म कर दी है।