
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश (UP) में डेंगू बुखार (Dengue fever) को लेकर हाहाकार मचा है। प्रदेश में हजारों लोग डेंगू बुखार (Dengue fever) से पीड़ित हैं। अस्पतालों में बेड, दवाएं और जांच, डॉक्टर, नर्स के अभाव में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। भाजपा सरकार (BJP government) में लापरवाही और अराजकता चरम पर है। जनता बेबस है। वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के सपने दिखाने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP government) बुखार का भी इलाज नहीं कर पा रही है।
यूपी में डेंगू बुखार (Dengue fever) से पीड़ित लोगों की मौते हो रही है। भाजपा सरकार (BJP government) ने अपने पूरे कार्यकाल में अब तक एक भी जिला अस्पताल नहीं बनाया है। न पीएचसी और सीएचसी बनाएं। आज जो भी अस्पताल है वे समाजवादी सरकार के बनाए हुए है। उन्हीं अस्पतालों में थोड़ा-बहुत इलाज चल रहा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
डेंगू (Dengue) और अन्य बुखार को लेकर राजधानी लखनऊ (Lucknow) सहित पूरे प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। हर दिन सैकड़ों मरीजों को लौटाया जा रहा है। बड़ी संख्या में मरीज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर है। एक बेड पर दो-दो मरीज लिटाए जा रहे है। भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बुखार के मरीजों के आंकड़ें छिपा रही हैं। जांच के नाम पर पैथालॉजी में बड़े पैमाने पर खेल चल रहा है।
मरीज और तीमारदारों से लूट हो रही है। गरीब जनता बुखार और अन्य बीमारियों से लाचार होकर लूट और शोषण का शिकार हो रही है। गरीब जनता इलाज और जांच के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
पूरी सरकार में अकर्मण्यता और लापरवाही की हद हो गयी है। सभी को पता है कि बरसात के मौसम के बाद वायरल बुखार डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria), चिकन गुनिया (Chicken Gunya) जैसी बीमारियां फैलती है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की कोई तैयारी नहीं थी।
भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार संक्रामक बीमारियां रोकने में विफल है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। नगरीय क्षेत्रों में मच्छरों की भरमार है। नगर निगमों में काबिज भाजपा के मेयरों और नगर पालिका चेयरमैन (Municipal Chairman) कहीं पर फागिंग और दवाओं का छिड़काव नहीं करके पूरी तरह से लापरवाह बने हुए है। नगरों में कहीं साफ-सफाई नहीं है। गंदगी की भरमार है। मच्छरों के रोकथाम के लिए कुछ नहीं किया जिसका नतीजा प्रदेश की जनता भुगत रही है।