श्री राम मंदिर को लेकर सिख समाज में भी उत्साह: सरदार एसपी सिंह

एस पी सिंह ने कहा कि राम सभी देशवासियों के आराध्य देव हैं। आज प्राण प्रतिष्ठा से देश में बहुप्रतिक्षित सांस्कृतिक विरासत का नया अध्याय शुरू हो गया है।

ग़ाज़ियाबाद,(Shah Times) । ग़ाज़ियाबाद में भी राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिख समाज में भी काफ़ी उत्साह रहा ।

गुरुद्वारा जी ब्लॉक कविनगर के बाहर वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार एस पी सिंह व गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह जौली व अन्य सभी मित्रों द्वारा इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया तथा लोगों को प्रसाद देते समय जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।

इस मौक़े पर एस पी सिंह ने कहा कि राम सभी देशवासियों के आराध्य देव हैं। आज प्राण प्रतिष्ठा से देश में बहुप्रतिक्षित सांस्कृतिक विरासत का नया अध्याय शुरू हो गया है। इसके लिए सभी देशवासी देश की न्याय पालिका, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

रविंद्र सिंह जौली ने बताया कि राम मन्दिर आन्दोलन में पहली एफआईआर निहंग सिक्खों के खिलाफ हुई थी। राम मन्दिर सांस्कृतिक विरासत के नये आयाम स्थापित करेगा।

इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह सोहल, गगन सिंह अरोड़ा, एस सी धींगडा, हरप्रीत सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह व महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here