
नकाबपोश बदमाशों ने चाकू मारकर दिया लूट की घटना को अँजाम
मुजफ्फरनगर (काजी अमजद)। देर शाम दुकान बन्द कर डेयरी से दूध लेकर घर लौट रहे कपड़ा व्यापारी के साथ लूट की घटना से हड़कम्प मच गया। अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुस कर व्यापारी पर चाकू से घायल कर लूट की घटना को अँजाम दिया है। घायल को आनन फानन में जिला मुख्यालय पर उपचार के लिये ले जाया गया है। पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है।
मुज़फ्फरनगर जिले भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना निवासी अमरपाल गाँव मे ही जानसठ मार्ग (Jansath Marg) पर पाल रेडीमेड गारमेंट के नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान करता है। बुधवार की देर शाम अमरपाल पाल (Amarpal Pal) दुकान बन्द कर दूध की डेयरी पर पहुंचा तथा दूध लेकर घर लौट रहा था जैसे ही वह घर में पहुंचा तभी दो नक़ाब पोश बदमाशो ने उसे घर के अन्दर खींच लिया तथा गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बदमाश अमर पाल की जेब से दुकान से लाई गयी नकदी व मोबाइल तथा घर की सेफ अलमारी में रखे कीमती आभूषण आदि ले गये। शोर सुनकर पहुँचे ग्रामीणों द्वारा अमरपाल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गम्भीर हालत के चलते अमरपाल को जिला मुख्यालय पर स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया।
मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने घटना की जानकारी की तथा जाँच शुरू कर दी है वहीँ मोरना (Morna) की पॉश कॉलोनी माने जाने वाली टीचर्स कॉलोनी में हुई व्यापारी के लूट की घटना से दहशत फैल गयी है। पीड़ित के घर पहुँचे जिला पँचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रदीप निर्वाल ने घटना की जानकारी की है। तथा नागरिकों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया ।
गत वर्ष भी इसी कॉलोनी में बदमाश द्वारा घर मे घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस आज तक उस घटना का खुलासा नही कर सकी है।