
मंडल में कई दशकों के बाद इतनी बड़ी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ परीक्षा संचालित होंगी।
जयपुर। प्रदेश के युवाओं के लिए राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) विभिन्न संवर्गों के 311 पदों के लिए जल्द ही भर्ती (Recruitment) निकालेगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल में कई दशकों के बाद इतनी बड़ी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मंडल ने भवन निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में कीर्तिमान कायम किए हैं उसी तरह पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ परीक्षा संचालित होंगी।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अरोड़ा ने बताया कि इसके तहत प्रोग्रामर पद के लिए 1, परियोजना अभियन्ता (Senior) (Civil) के 48 और नगर नियोजन सहायक या वास्तुविद् सहायक के 4 राजपत्रित पदों के लिए आरपीएससी भर्ती कराएगा। जबकि कम्प्यूटर ऑपरेटर (Assistant Programmer (L-10) के 6, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (Information Assistant) के 18, प्रोजेक्ट इंजीनियर(Junior) (Civil) के 100, प्रोजेक्ट इंजीनियर (Junior) (Electrical) के 11,सीनियर ड्राफ्ट्समैन के 4, जूनियर ड्राफ्ट्समैन 10, लीगल असिस्टेंट (Junior Law Officer) 9, जूनियर अकाउंटेंट के 50 और जूनियर असिस्टेंट के 50 नॉन गजेटेड पदों के लिए C DAC भर्ती कराएगा।