
‘हेट स्पीच’ के मुजरिमों पर इलेक्शन लड़ने पर लगे रोक
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) के प्रमोद तिवारी ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि ‘हेट स्पीच’ (Hate Speech) के मुजरिमों पर इलेक्शन लड़ने की रोक लगायी जानी चाहिए।
तिवारी ने सदन में शून्य काल में ‘सभापति की अनुमति से उठाए गए मामले’ के दौरान कहा कि देश में ‘हेट स्पीच’ के जरिए माहौल बिगड़ने का प्रयास हो रहा है। ‘हेट स्पीच’ (Hate Speech) देश के लिए गंभीर खतरा है और इसे राजनीति से परे कर देखा जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि ‘हेट स्पीच’ (Hate Speech) के दोषियों को चुनाव लड़ने से रोक देना चाहिए और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) को इस दिशा में संकल्प लेना चाहिए और कानून बनना चाहिए। मौजूदा समय में ‘हेट स्पीच’ (Hate Speech) को लेकर कानून बहुत अस्पष्ट है। उन्होंने कहा कि देश में ‘हेट स्पीच’ के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी ने दिव्यांगजनों को आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं को उठाया और इसके लिए तकनीक विकसित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को कई बार अंगूठा, ऊंगली और आंख नहीं होने के कारण आधार कार्ड बनाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के अशोक कुमार मित्तल (Ashok Kumar Mittal) ने पंजाब (Punjab) में सरहिंद रेलवे स्टेशन (Sirhind Railway Station) पर भीड़ द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला उठाया और कहा कि रेलवे विभाग को पर्याप्त सुविधाएं जुटानी चाहिए।