
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री से धोखाधड़ी करने वाले गैंग का खुलासा। पुलिस ने एयरपोर्ट के फर्जी कर्मचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और वारदात में इस्तेमाल कार जब्त की। जानें पूरी खबर।
दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला से स्कैम
नई दिल्ली,(Shah Times) । आईजीआई पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एयरपोर्ट कर्मचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लकी, अक्षक और शुभम के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कार और अन्य अहम सबूत बरामद किए हैं।
कैसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा?
पुलिस के अनुसार, यह मामला 18 फरवरी का है जब वफा सिद्दीकी नाम की महिला यात्री इंडिगो की फ्लाइट से कोच्चि जाने के लिए टर्मिनल-2 पहुंचने वाली थीं। लेकिन समय की कमी और ट्रैफिक के कारण वह गलती से टर्मिनल-1 पहुंच गईं। वहां पर एक व्यक्ति ने खुद को एयरपोर्ट कर्मचारी बताते हुए उनकी मदद करने का झांसा दिया।
आरोपियों ने महिला को यह कहकर गुमराह किया कि टर्मिनल-2 के लिए शटल लेने से उनकी फ्लाइट छूट सकती है। इसके बजाय, उन्होंने महिला को एक कैब लेने के लिए मजबूर किया और उन्हें एक दलाल से मिलवाया। इस दौरान, महिला का मोबाइल फोन लेकर उसकी फ्लाइट टिकट की कॉपी भी प्रिंट कर ली गई।
कैब का अधिक किराया वसूला गया
जब महिला टर्मिनल-2 पहुंची तो आरोपियों ने उनसे कैब का ₹4170 किराया वसूल लिया, जबकि टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 की दूरी मात्र 7-8 किलोमीटर है। महिला ने दबाव में आकर यह भुगतान कर दिया, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद उन्होंने आईजीआई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा गैंग
आईजीआई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और टर्मिनल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज की मदद से तीनों आरोपियों की पहचान की गई।
पुलिस टीम ने लकी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि लकी ने ‘फोन पे’ के माध्यम से महिला से पेमेंट लिया था। उसके बैंक खाते की जांच करने पर भी ट्रांजैक्शन की पुष्टि हुई।
लकी की निशानदेही पर उसके दोनों साथियों अक्षक और शुभम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। शुभम शर्मा एयरपोर्ट पर काम करता था, जबकि अक्षक कुमार कैब चालक था। पुलिस ने उनके पास से खाली टैक्सी किराया रसीद भी बरामद की।
लकी निकला मास्टरमाइंड, पहले भी कर चुका है ठगी
पूछताछ में पता चला कि इस पूरे ठगी गिरोह का मास्टरमाइंड लकी था। वह भोले-भाले यात्रियों को ठगकर जल्दी पैसा कमाने की कोशिश करता था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि लकी पहले भी इसी तरह के चार मामलों में शामिल रह चुका है। उसके खिलाफ थाना डोमेस्टिक एयरपोर्ट में दलाली और धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
आईजीआई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और यात्रियों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाता था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी सुराग मिले हैं।
यह मामला यात्रियों के लिए एक चेतावनी है कि वे एयरपोर्ट पर किसी भी अनजान व्यक्ति की सलाह पर भरोसा न करें और केवल अधिकृत जानकारी पर ही भरोसा करें। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
Delhi Airport Scam: Three Fraudsters, Including Airport Employee, Arrested