
संदेहात्मक हालत में तीन भाइयों ने लगाई फांसी
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां अलग-अलग जगहों पर तीन सगे भाइयों ने संदेहात्मक हालत में आत्महत्या कर ली।
खबर से पूरे संभल (Sambhal) में सनसनी फैल गयी। जिसने भी सुना वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
बताया गया है कि संभल (Sambhal) जिले के धनारी थाना इलाके के गांव औरंगाबाद (Aurangabad) निवासी तीन सगे भाइयों ने संदेहात्मक हालत में अलग-अलग स्थानों पर जाकर फांसी लगा ली। इस घटना में दो भाइयों की मौत हो गई, जिनका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।
फिलहाल इस खबर से औरंगाबाद गांव (Aurangabad village) में मातम पसरा हुआ है। पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।