
कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर,महिला सहित तीन की मौत
शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश (UP) में शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के थाना पुवायां क्षेत्र में घने कोहरे के चलते कार और ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर हो गयी है जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी (Manoj Kumar Awasthi) ने बताया कि थाना पुवाया क्षेत्र के बंडा रोड पर बाईपास के पास शनिवार रात घने कोहरे के चलते तेज रफ्तार कार ने आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस हादसे में कार पर सवार बंडा (Banda) निवासी मयंक तिवारी (38), बबलू (42) और रेनू (30) की मौत हो गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार लोगों को अस्पताल भेजा जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।