
वाशिंगटन । अमेरिका के वरमोंट में तीन फिलिस्तीनी कॉलेज विद्यार्थियों को गोली मार दी गई।सीएनएन ने पुलिस सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को एक श्वेत व्यक्ति ने फिलिस्तीनी छात्रों पर गोलियां चलाईं और फरार हो गया। गोली लगने से घायल छात्रों में दो की हालत स्थिर है और एक की स्थिति गंभीर बतायी गयी है। इनका इलाज जारी है।
ब्रिटेन में फिलिस्तीनी राजदूत हुसाम जोमलॉट के अनुसार तीनों छात्रों को पर उस समय निशाना बनाया गया, जब वे एक पारिवारिक रात्रिभोज के लिए जा रहे थे।राजदूत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “उनका अपराध? फिलिस्तीनी केफियेह पहने हुए। वे गंभीर रूप से घायल हैं।”
Palestinian college students ,shot , Vermont, United States,







