
समारोह में ड्यूटी समाप्त कर सनावद लौट रहे दो उप निरीक्षक और एक आरक्षक की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई
खरगोन। मध्यप्रदेश (MP) के खरगोन (Khargone) जिला मुख्यालय पर आयोजित शिव डोला समारोह (Shiv Dola Ceremony) में ड्यूटी समाप्त कर सनावद लौट रहे दो उप निरीक्षक और एक आरक्षक की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि एक आरक्षक और एक नगर सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा पुलिस कर्मचारियों की कार के एक खड़े वाहन से टकराने के कारण हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव (Dharamveer Singh Yadav) और अन्य अधिकारी सनावद पहुंचे। सनावद के थाना प्रभारी निर्मल कुमार (Nirmal Kumar) ने बताया कि बड़ूद गांव के पास सुबह लगभग पांच बजे हादसा हुआ। उप निरीक्षक विमल तिवारी (Vimal Tiwari) और रमेश चंद्र भास्कर (Ramesh Chandra Bhaskere) तथा आरक्षक मनोज कुमावत (Manoj Kumawat) की मौत हो गयी। कार में सवार आरक्षक रघुवीर रावत और नगर सैनिक कोमल दंगोड़े बुरी तरह घायल हो गए।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
दोनों घायलों को सनावद के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेज दिया गया है। सनावद थाने का स्टाफ खरगोन में आयोजित शिव डोला समारोह (Shiv Dola Ceremony) में ड्यूटी देने गया था और ड्यूटी समाप्त होने के बाद एक एक निजी कार से पांचों लौट रहे थे।
कार खरगोन से लगभग 60 किलोमीटर दूर सनावद थाना क्षेत्र के बड़ूद गाव के पास एक खड़े वाहन से टकरा गई विमल तिवारी इंदौर, रमेश चंद्र भास्करे बुरहानपुर क्षेत्र और मनोज कुमावत सिमरोल निवासी थे।