
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया गहरा दुख
सीएम ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश (UP) में बाराबंकी (Barabanki) जिले के फतेहपुर कस्बा (Fatehpur town) क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत के गिरने से उसके मलबे में दब कर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
सीएम योगी (CM Yogi) ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतको के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब तीन बजे कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय (Nagar Panchayat Office) के सामने मोहल्ला काजीपुर वार्ड 2 (Mohalla Kajipur Ward 2) में हाशिम का तीन मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में मकान के भीतर और आसपास सो रहे करीब 12 लोग चपेट में आ गये।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
हादसे की जानकारी मिलते ही तमाम अधिकारी कई थानों की पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबे लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें हाशिम की पुत्री रोशनी (22) और हकीमुद्दीन (25) पुत्र इस्लामुद्दीन की मौत हो गई। जबकि हाशिम की पत्नी शकीला (55), पुत्री जैनब (10) , महक (12), पुत्र समीर (18), सलमान (25), सुलतान (28), जफरुल हसन (35) पुत्र इस्लामुद्दीन और उसकी मां उम्मे कुलसुम (60) को गंभीर चोटें आई। आनन फानन सभी घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया है कि यह हादसा करीब 3:00 बजे हुआ है। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था लखनऊ (Lucknow) से एसडीआरएफ(SDRF) की टीम पहुंच गई है 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया था जिनमें से दो की मृत्यु हो गई,अन्य गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ (Lucknow) के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।