मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) फिल्मकार मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म ‘ठग लाइफ’ (Thug Life) में काम करते नजर आयेंगे।
कमल हासन (Kamal Haasan) और मणि रत्नम (Mani Ratnam) 35 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल ‘ठग लाइफ’ (Thug Life) है। मेकर्स ने इसका एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कमल एक ठग के गेट अप में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में कमल हासन (Kamal Haasan) के अलावा तृषा कृष्णन, दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) और जयम रवि (Jayam Ravi) जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस वीडियो में कमल कहते हैं, ‘ऐसा लगता है जैसे इन्होंने मेरे जन्म के वक्त ही मेरे माथे पर लिख दिया था कि शक्तिवेल नायकर क्रिमिनल है, गुंडा है, यकूजा है। इस फिल्म को कमल हासन (Kamal Haasan) ने मणि रत्नम (Mani Ratnam) के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया है। म्यूजिक एआर रहमान (AR Rahman) का होगा।