
Meerut
अमरोहा निवासी प्रमोद कुमार का दौराला में किया गया स्वागत
मेरठ / दौराला। अमरोहा (Amroha) गजरौला (Gajraula) सुल्तानपुर (Sultanpur) निवासी एक मजदूर अमरोहा से मुंबई (Amroha to Mumbai) तक पैदल तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) से देशवासियों मैं सनातन धर्म (Sanatana Dharma) की अलख जगाने का संकल्प लेकर निकला है। रविवार को दौराला (Daurala) पहुंचे सनातनी का कई हिंदू संगठनों ने स्वागत करते हुए उसे पुरस्कृत किया है। अमरोहा गजरौला सुल्तानपुर वार्ड 2 निवासी प्रमोद कुमार पुत्र कृपाल सिंह एक ढाबे पर बीस हजार रुपए प्रति महीना की मजदूरी करता है। लेकिन राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए उसने तिरंगा पदयात्रा अमरोहा से मुंबई Amroha to Mumbai) तक निकालकर देशवासियों को सनातन धर्म का संदेश दे रहा है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
प्रमोद ने बताया कि उसने 25 जुलाई को अमरोहा से पैदल तिरंगा यात्रा प्रारंभ की और बिजनौर से होते हुए रविवार को दौराला पहुंचा। जहां विहिप VHP) के प्रांत सदस्य राधेश्याम गौ रक्षा विभाग अध्यक्ष जितेंद्र कंबोज जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भारद्वाज विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चौधरी अमन सिंह महिला सदस्य मंजू विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) नेता जितेंद्र चौधरी आदि ने उन्हें पुरस्कृत राशि भेंट करते हुए पद यात्रा का स्वागत किया। बताया कि वह 31 दिन की पदयात्रा पर निकला है।
पदयात्रा के साथ-साथ सनातन धर्म (Sanatana Dharma) के अलावा हिंदी हिंदी फिल्मों मैं जो गलत कृत्य दर्शा कर देश की संस्कृति सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए हिंदी फिल्मों के सेंसर बोर्ड द्वारा मोटा रुपया लेकर जो पब्लिक सिटी की जा रही है उस पर सरकार को तुरंत रोक लगा देनी चाहिए। यदि जल्द ऐसा नहीं किया गया तो हमारे भारतवर्ष का भविष्य और सनातन धर्म (Sanatana Dharma) खतरे में है। राधेश्याम अग्रवाल ने फिल्मों सेंसर बोर्ड पर रुपए लेकर समाज को नर्क में डालने का आरोप लगाया और उस पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर अंकित कश्यप दीपक चौहान मुकेश गुप्ता सचिन उपाध्याय मनेंदर भराला विपेंद्र रस्तोगी आदि मौजूद रहे।