
शाहिद कपूर और कृति सैनन की रोमांटिक फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का टाइटल ट्रैक रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सैनन (Kriti Sanon) की आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है।
शाहिद कपूर और कृति सैनन की जोड़ी जल्द ही रोमांटिक फिल्म में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) में नजर आयेगी। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और अराधना शाह ने किया है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है, जिसमें शाहिद और कृति के बीच बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
यह गाना राघव (Raghav) और तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) द्वारा संगीतबद्ध किया गया है । इस गाने को दोनों ने असीस कौर (Asees Kaur) के साथ मिलकर गाया है। इसके लिरिक्स बागची ने लिखे हैं। शेख जानी बाशा (Sheikh Jani Basha) ने गाने की कोरियोग्राफी की है। दिनेश विजान निर्मित ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) 09 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।