टीएमयू के कुलाधिपति को अयोध्या आने का आमंत्रण

टीएमयू के कुलाधिपति को अयोध्या आने का आमंत्रण
टीएमयू के कुलाधिपति को अयोध्या आने का आमंत्रण

अयोध्या की पावन भूमि वंदनीय और पूज्यनीय, भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलावा मेरे और टीएमयू परिवार के लिए सौभाग्य की बात : कुलाधिपति

मुरादाबाद । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद (TMU Moradabad) के कुलाधिपति सुरेश जैन (Suresh Jain) को भी 22 जनवरी को अयोध्या आने का आमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से भेजा गया है। अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शंखनाद करेंगे। अभिजीत मुहूर्त 12.20 पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। देशभर में विभिन्न क्षेत्रों की करीब छह हज़ार हस्तियों को इन्विटेशन भेजे गए हैं, जिनमें चार हज़ार साधु संत शामिल हैं। आमंत्रण पत्र में इन आस्थावान लोगों से 21 जनवरी को दोपहर तक अयोध्या पधारने का आग्रह किया गया है। मेरा सौभाग्य है, इन आस्थावान लोगों में मैं भी शामिल हूं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के प्रति तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के कुलाधिपति परिवार की अगाध आस्था है। कुलाधिपति सुरेश जैन (Suresh Jain), जीवीसी मनीष जैन (GVC Manish Jain) और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन (Akshat Jain) कहते हैं, अयोध्या की पावन धरती वंदनीय एवम् पूज्यनीय है। देश और विदेश के करोड़ों रामभक्तों की तपस्या का प्रतिफल है, सालों साल के बाद भगवान राम का वैभव लौट रहा है। अंततः राम 22 जनवरी को अपने इस भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। उल्लेखनीय है, दिगंबर जैन समाज के 24 तीर्थंकरों में से पांच तीर्थंकरों ने अयोध्या में ही जन्म लिया था।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here