
एक्सीलेंस सर्टिफिकेट्स और स्मृति चिन्ह के संग मुम्बई में सम्मानित
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (Tirthankar Mahaveer Medical College & Research Center) में रेडियोलॉजी के सीनियर प्रो. राजुल रस्तोगी (Prof. Rajul Rastogi) को रिसर्च एंड ब्राडिंग कंपनी एजुकेशनएक्सपो टीवी- EET की ओर से एशिया के टॉप-50 एकेडमिशियन्स एंड रिसर्चर्स (Academicians and Researchers) में शामिल करते हुए एक्सीलेंस सर्टिफिकेट्स और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है।
एजुकेशनएक्सपो टीवी (EducationExpo TV) की ओर से मुम्बई के होटल रेजीडेंसी में ब्लेंडेड मोड में आयोजित कार्यक्रम में एजुकेशनएक्सपो टीवी के चीफ रिसर्च एडवाइजर डॉ. डीसी सिंह (Dr. DC Singh) और मार्केटिंग और ब्राडिंग मैनेजर आरबी सिंह (RB Singh) ने प्रो. राजुल को संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
चीफ रिसर्च एडवाइजर डॉ. डीसी सिंह (Dr. DC Singh) के नेतृत्व में ईईटी की कंपनी रेटिंग सिस्टम- सीआरएस की अनुसंधान टीम ने शोध पत्र लेखन, समीक्षा और लेख प्रकाशन, लेखक के रूप में लिखी गई पुस्तकों और संपादित अध्यायों, पीआई शिप जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षा, टेलीविजन आदि के चुनिंदा लोगों को इसमें शामिल किया गया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इन हस्तियों की ब्रांडिंग के लिए ईईटी ने प्रोजेक्ट्स, संगोष्ठियों का आयोजन, गेस्ट लेक्चर्स, रेडियो/टीवी टॉक, प्रकाशित लोकप्रिय लेख, पेटेंट दायर और परामर्श परियोजनाएं भी शुरू की गई। उल्लेखनीय है, प्रो. रस्तोगी को रेडियोलॉजी में 23 सालों का लंबा अनुभव है। वह 9 साल से टीएमयू में अपनी सेवाएं दे रहे है।
प्रोफेसर राजुल अब तक 15 देशों की विजिट कर चुके हैं। वह करीब 110 विभिन्न नेशनल और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में लगभग 165 रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर चुके हैं। प्रोफेसर रस्तोगी के 185 पब्लिकेशन्स भी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। लगभग 633 से अधिक शोधार्थी इनका संदर्भ ले चुके हैं। इसके अलावा प्रोफेसर राजुल के करीब 15 टेक्सट बुक्स में करीब 55 चैप्टर्स भी प्रकाशित हैं। इंटरनेशनल स्तर के छह और नेशनल स्तर के करीब एक दर्जन से अधिक अवार्ड भी प्रोफेसर रस्तोगी की झोली में शामिल हैं।
कोरिया में प्रजेंट किए 10 रिसर्च पेपर
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Tirthankar Mahavir University) के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (Medical College and Research Center) में रेडियोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर प्रो. राजुल रस्तोगी (Prof. Rajul Rastogi) ने तीन दिनी कोरियन कॉन्फ्रेंस ऑफ रेडियोलॉजी (Korean Conference of Radiology)- केसीआर-2023 में 10 रिसर्च पेपर प्रजेंट किए।
प्रोफेसर रस्तोगी (Professor Rastogi) को फ्रेंडस ऑफ कोरियन कॉन्फ्रेंस ऑफ रेडियोलॉजी-2023 और ट्रैवलर एज एन इंटरनेशनल मेंबर एंड रिसर्च प्रेजेंटर के अवार्ड से ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। केसीआर-2023 में 41 देशों के करीब 3429 डेलीगेट्स ने शिरकत की। तीन दिनी यह 79 वीं केसीआर कॉन्फ्रेंस दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हुई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस बार कान्फ्रेंस की थीम- एक्सप्लोरिंग बियॉन्ड द हराइज़न रही। कॉन्फ्रेंस में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के डॉ. लिंडा मॉय, द यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग, सेंटर फॉर क्लीनिकल ब्रेन साइंसेज के डॉ. जोआना वार्डलॉ, मेयो क्लीनिकल कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड साइंस के जोएल जी फ्लेचर और सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के जिन वूक चुंग नं भी केसीआर-2023 में अपना-अपना लेक्चर दिया। केसीआर-2023 में प्रोफेसर रस्तोगी विभिन्न विषयों जैसे- एमआरआई लिवेटर हाइटस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन ब्रेन, डीटीआई इन स्ट्रोक आदि पर करीब 10 रिसर्च पेपर प्रेजेंट किए।







