सिफारिशों से बचने के लिए थाना प्रभारी ने निकाला अनोखा रास्ता

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब थाना प्रभारी के पास सिफारिशें आना कम हो गई हैं

मुरैना। मध्यप्रदेश (MP) के मुरैना (Morena) में कोतवाली थाना प्रभारी इन दिनों ”सिफारिशों” से काफी परेशान लग रहे हैं और उन्होंने इससे बचने का एक अनोखा प्रयास किया है।

थाना प्रभारी सुनील खेमरिया (Sunil Khemaria) ने अपने कार्यालय के बाहर टाइप किया हुआ एक संदेश चस्पा किया है, जिसमें लिखा है, ”कृपया सिफारिश के लिए न मिलें।”

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

खेमरिया ने हाल ही में 16 अगस्त को शहर कोतवाली थाना के प्रभारी के रूप में काम संभाला है। उनके काम संभालने के बाद ही आरोपियों को छोड़ने संबंधी अनेक सिफारिशें आना शुरू हो गयीं। सिफारिशों से परेशान खेमरिया ने अपने कार्यालय के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में टाइप किया हुआ संदेश चस्पा करवा दिया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब थाना प्रभारी के पास सिफारिशें आना कम हो गई हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here