
एक्स प्रीमियम (ब्लू) ग्राहक नहीं हैं तो विज्ञापन का पैसा एक्स के पास रखा जाएगा।”
सैन फ्रांसिस्को । अमेरिकी अरबपति व्यवसायी एवं ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को कहा कि मौजूदा में एक्स के नाम से जाने जाना वाला सोशल नेटवर्क ट्विटर के यूजर विज्ञापन से आमदनी तभी प्राप्त कर पाएंगे जब उन्होंने एक्स ब्लू मेंबरशिप (X Blue Membership) का भुगतान किया हो अन्यथा पैसा कंपनी के पास रहेगा।
मस्क ने ट्विटर पर कहा,“आपके विज्ञापन राजस्व हिस्सेदारी के लिए पात्र होने के लिए आपको एक एक्स प्रीमियम (ब्लू) ग्राहक होना चाहिए। यदि आप एक्स प्रीमियम (BLUE) ग्राहक नहीं हैं तो विज्ञापन का पैसा एक्स के पास रखा जाएगा।”
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
एक्स ब्लू फीचर एक ऑप्ट-इन सशुल्क सदस्यता है जो ग्राहक के खाते में एक नीला चेकमार्क जोड़ता है। साथ ही लंबे पोस्ट को संपादित करने और लिखने की क्षमता सहित कई सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 के अंत में मस्क ने 2006 में स्थापित एक अमेरिकी कंपनी (American company) ट्विटर का 44 अरब डॉलर का अधिग्रहण पूरा किया जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया (California) के सैन फ्रांसिस्को (san francisco) में है। वर्ष 2006 में मस्क की ओर से स्थापित एक्स कॉर्प के साथ विलय के परिणामस्वरूप ट्विटर कॉर्पोरेशन (Twitter Corporation) का एक अलग कंपनी के रूप में अस्तित्व समाप्त हो गया। जुलाई के अंत में ट्विटर का लोगो नीले पक्षी से बदलकर काले और सफेद एक्स लोगो (X Logo) में बदल दिया गया। एलन मस्क ने लोगो बदलने पर कहा कि नया लोगो ‘हम सभी में उन खामियों का प्रतीक है जो हमें अद्वितीय बनाती हैं।’







