
38 साल की सुखप्रीत यानी ‘सुखी’ की जिंदगी को दिखाया है। सुखी यानी शिल्पा शेट्टी अपने परिवार की एक-एक जरूरत का ध्यान रखती है
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की आने वाली फिल्म ‘सुखी’ (Sukhee) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सुखी (Sukhee) के ट्रेलर में 38 साल की सुखप्रीत यानी ‘सुखी’ (Sukhee) की जिंदगी को दिखाया है।
सुखी यानी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने परिवार की एक-एक जरूरत का ध्यान रखती है। बच्चों के स्कूल के लंच से लेकर ससुर के गोलियों तक सब कुछ सुखी करती है। एक दिन वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से थक जाती है और अपने तरीके से अपनी जिंदगी को जीना का सोचती है और अपने परिवार को कुछ दिनों के लिए छोड़कर दिल्ली आ पहुंचती है। जहां वो अपनी सभी सहेलियों से मिलती है।
फिल्म सुखी में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के अलावा अमित साध (Amit Sadh), कुशा कपिला दिलनाज ईरानी (Kusha Kapila Dilnaz Irani), पवलीन गुजराल (Pavleen Gujral) और चैतन्य चौधरी (Chaitanya Chowdhary) भी नजर आएंगे।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सुखी भूषण कुमार (Sukhee bhushan kumar), कृष्ण कुमार (Krishna Kumar), विक्रम मल्होत्रा (Vikram Malhotra) और शिखा शर्मा (Shikha Sharma) द्वारा निर्मित है। सुखी का निर्देशन सोनल जोशी (Sonal Joshi) ने किया है और इसे जोशी (Joshi), राधिका आनंद (Radhika Anand), पॉलोमी दत्ता (Poulomi Dutta) और रूपिंदर इंद्रजीत (Rupinder Inderjit) ने लिखा है। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।