रेलवे लाइन पर हाई टेंशन विद्युत लाइन का तार गिरने से जनशताब्दी समेत कई ट्रेनें प्रभावित
मुजफ्फरनगर। नदीम सिद्दीकी (शाह टाइम्स) । जिला मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में रेलवे लाइन पर हाईटेंशन लाइन गिरने के कारण फाल्ट हो गया। इस कारण दिल्ली से सहारनपुर अंबाला जाने वाली कई ट्रेंने प्रभावित रही। 40 मिनट से अधिक ट्रेन रोकने से गर्मी के कारण यात्री बिलबिला गए ।
मुजफ्फरनगर और मेरठ के बीच खतौली क्षेत्र में रेलवे की बिजली लाइन पर नगरीय विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिससे रेलवे लाइन में फाल्ट हो गया। परिणाम स्वरुप कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा।
दोपहर के समय मुजफ्फरनगर से उज्जैनी एक्सप्रेस दिल्ली की तरफ जा रही थी। तभी खतौली और सकोती के बीच यह हादसा हो गया। जिस कारण उज्जैनी एक्सप्रेस को सकोती क्षेत्र में रोकना पड़ा।
इसके अलावा दिल्ली से सहारनपुर, देहरादून से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं कालका पैसेंजर ट्रेन को खतौली व मंसूरपुर क्षेत्र में रोकना पड़ गया। रेलवे के विद्युत विभाग टीम को तार सही करने में एक घंटा 40 मिनट का समय लगा। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाया । स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि अब ट्रेनों का आवागमन हो रहा है।