
पुलिस लाइन में शहीदों को सलामी देते एसएसपी
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
एसएसपी ने शहीद पुलिस कर्मियों की सुनाई शौर्य गाथा
मुजफ्फरनगर । प्रत्येक वर्ष की तरह पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day) जनपदीय पुलिस लाइन में मनाया गया। पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day) के मौके पर सर्वप्रथम गार्द द्वारा विगत एक वर्ष में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सलामी दी गयी। उसके पश्चात एसएसपी संजीव सुमन (SSP Sanjeev Suman) ने आत्म बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। एसएसपी ने बलिदान करने वाले पुलिस कर्मियों की शौर्य गाथा सुनाते हुए कहा कि कर्तव्य पालन में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीरों के पराक्रम से प्रदेश का सम्पूर्ण पुलिस बल गौरवान्वित है। कहा कि वह उनके परिवार को आश्वस्त करते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव उनके साथ है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इन पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
एसएसपी संजीव सुमन (SSP Sanjeev Suman), एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत (Satyanarayan Prajapat), एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव (Atul Kumar Srivastava) , एसपी क्राइम प्रशान्त कुमार प्रसाद (Prashant Kumar Prasad), एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh), आईपीएस अधिकारी कल्पना सक्सेना (Kalpana Saxena) सभी क्षेत्रों के सीओ, थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों ने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व शोक सलामी दी। श्रद्धांजलि व शोक सलामी के पश्चात कर्तव्य पालन में आत्म बलिदान करने वाले वीर पुलिसकर्मियों की स्मृति में समस्त पुलिसकर्मियों ने 02 मिनट का मौन धारण किया। प्रतिसार निरीक्षक नदीम अहमद शामिल रहे।
इन पुलिस कर्मियों ने एक वर्ष में दिया बलिदान
एसएसपी के अनुसार स्व सन्दीप सिंह, आरक्षी नागरिक पुलिस जनपद प्रयागराज, स्व राघवेन्द्र सिंह, आरक्षी नागरिक पुलिस जनपद प्रयागराज और स्व भेदजीत सिंह, आरक्षी नागरिक पुलिस जनपद जालौन ने शहादत दी थी।