
मुजफ्फरनगर में भूसे से भरे ट्रक ने ली ई रिक्शा सवार मजदूरों की जान
शाह टाइम्स ब्यूरो
काँवड़ गंग नहर पटरी मार्ग पर सुबह सवेरे हुआ हादसा
मुजफ्फरनगर/भोपा। सुबह सवेरे निर्माणधीन फैक्ट्री (Factory under construction) में मजदूरी करने जा रहे ई रिक्शा सवार श्रमिक ट्रक की साइड लगने से घायल हो गये घायलों को भोपा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिये लाया गया जहां अनुसूचित जाति के एक घायल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के थाना व गाँव भोपा (Bhopa) निवासी जसवीर उर्फ काला पुत्र ऋषिपाल 32 वर्ष व गाँव निवासी मूर्ति पत्नी मुकेश 45 वर्ष,माया पत्नी जयभगवान 42 वर्ष,आशिया पत्नी अनीस 50 वर्ष,अफसाना पुत्री कमरूज़ज़माँ 23 वर्ष, रवि पुत्र सूबेसिंह 30 वर्ष, गुलशेर पुत्र हाशिम 30 वर्ष, अल्ताफ उर्फ कल्लू पुत्र खलील 40 वर्ष, गाँव के ही अकील पुत्र शकील की ई रिक्शा में सवार होकर भोपा जौली गंग नहर (Bhopa Jolly Gang Canal ) पटरी मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहे थे। जैसे ही वह नंगला बुज़ुर्ग नहर (Nangla Buzurg Canal)झाल के समीप पहुँचे तभी तीव्र मोड़ पर सामने से आ रहे भूसे से भरे ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। ई रिक्शा पलटने से चालक सहित सभी 8 व्यक्ति घायल हो गये।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
राहगीरों की मदद से घायलों को भोपा (Bhopa) के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने घायल जसवीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल मूर्ति, माया, आशिया, अफसाना, गुलशेर व चालक अकील को मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) रैफर कर दिया।
भोपा पुलिस (Bhopa Police) ने पंचनामा कर जसवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी भारती तीन वर्षीय पुत्री गोला 12माह के पुत्र आरव को छोड़ गया है।पिता ऋषिपाल माता पालला पत्नी भारती का रोरोकर बुरा हाल है। जसवीर की मौत के बाद परिवार की आजीविका का संकट पैदा हो गया है। वहीँ आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।