Shah Times

तुम जो मांग लोगे दिल तो ये जान देगा बंदा… शाहरुख खान की फिल्म डंकी का गाना रिलीज - Shah Times

तुम जो मांग लोगे दिल तो ये जान देगा बंदा… शाहरुख खान की फिल्म डंकी का गाना रिलीज

मुंबई । बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) का गाना ‘बंदा’ (Banda) रिलीज हो गया है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर चर्चा में है। फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) का गाना ‘बंदा’ (Banda) रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को दिलजीत दोसांझ ने गाया है। व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस गाने को शेयर करते हुए लिखा, तुम जो मांग लोगे दिल तो ये जान देगा बंदा….वादों का इरादों का और अपने यारों का यार और एक और यार दिलजीत दोसांझ पाजी ने इस गाने में जान भर दी है। हार्डी को सभी के प्यार के लिए बंदा बनाने के लिए धन्यवाद और प्यार पाजी। इस गाने में शाहरुख (Shahrukh) और तापसी (Taapsee) के लिए दूसरों से लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) 21 दिसंबर रिलीज होगी। #ShahTimes

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp