ट्यूनीशिया ने Humanitarian Aid के साथ गाजा में दूसरा विमान भेजा

ट्यूनीशिया ने गाजा पट्टी के लिए 13 टन मानवीय सहायता
ट्यूनीशिया ने गाजा पट्टी के लिए 13 टन मानवीय सहायता

ट्यूनिस। ट्यूनीशिया (Tunisia) ने सोमवार को गाजा पट्टी (Gaza Strip) के लिए 13 टन मानवीय सहायता से भरा दूसरा विमान भेजा। यह जानकारी ट्यूनिस अफ्रीक प्रेस (TAP) की एक रिपोर्ट में दी गयी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान ने राजधानी ट्यूनिस (Tunis) में ट्यूनिस-कार्थेज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tunis-Carthage International Airport) से गाजा (Gaza) की सीमा से लगे मिस्र के प्रांत उत्तरी सिनाई में एल-अरिश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (El-Arish International Airport) के लिए उड़ान भरी थी।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

टीएपी ने ट्यूनीशियाई रेड क्रिसेंट (Tunisian Red Crescent) के अध्यक्ष अब्देलातिफ चाबौ (Abellatif chabou) के हवाले से कहा, “मानवीय सहायता में चिकित्सा उपकरण, दवाएं, तैयार भोजन, व्हीलचेयर, कंबल के साथ-साथ शिशु फार्मूला जैसे खाद्य उत्पाद शामिल हैं।”

ट्यूनीशिया (Tunisia) ने एन्क्लेव के लोगों के लिए लगभग 12 टन मानवीय और चिकित्सा सहायता से भरा पहला विमान 15 अक्टूबर को भेजा था।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here