
मस्क ने कंपनी के दिन-प्रतिदिन के संचालन को बदल दिया। इसी के तहत ट्विटर के अधिकारियों सहित करीब दो-तिहाई कर्मचारी निकाल दिया था।
वाशिंगटन। ट्विटर (Twitter) के पूर्व कर्मचारियों ने अपेक्षित पैकेज का भुगतान नहीं करने पर कंपनी और उसके मालिक एलन मस्क (Elon Musk) पर पांच करोड़ रूपये का मुकदमा किया है। ट्विटर (Twitter) के मानव संसाधन विभाग के एक पूर्व कर्मचारी कर्टनी मैकमिलियन ने अमेरिका (America) के कैलिफ़ोर्निया प्रांत (California State) के उत्तरी जिला न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमे में कहा गया है कि एलन मस्क ( Elon Musk ) ने कंपनी के अधिग्रहण की तारीख से लेकर निर्णय की तारीख से एक वर्ष तक सभी बर्खास्त कर्मचारियों को योजना के अनुसार पृथक्करण की पूरी शर्तें प्रदान करने के लिए प्रतिवादियों को बाध्य किया। इस दौरान की यह राशि पांच करोड़ रूपये है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2022 के आखिर में एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) के 44 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण को अंतिम रूप दिया था। अधिग्रहण के बाद, मस्क ने कंपनी के दिन-प्रतिदिन के संचालन को बदल दिया। इसी के तहत ट्विटर (Twitter) के अधिकारियों सहित करीब दो-तिहाई कर्मचारी निकाल दिया था।