Report by- Anuradha Singh
एलन मस्क (Elon Musk) ने कुछ दिन पहले ट्विटर(Twitter) का नाम बदलकर X कर दिया था. इससे पहले भी एलन मस्क (Elon Musk) ने एक्स (X) में कई बदलाव किए थे. एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में भारत (India)में ऐड्स रेवेन्यू प्रोग्राम (ads revenue program) के तहत एक्स के यूजर्स को भुगतान करना शुरू किया है, जिसके बाद कई यूजर्स को लाखों रुपये (Lakh Rs)का भुगतान मिला है.
एक्स (X) के ऐड रेवेन्यू (ads revenue program)की कुछ शर्तें थीं जिनमें अब एलन मस्क ने बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद एक्स से पैसा कमाना आसान हो गया है. आइए आपको नई शर्तों के बारे में बताते हैं.एलन मस्क (Elon Musk) ने एक्स के विज्ञापन राजस्व कार्यक्रम की पात्रता मानदंडों में ढील दी है। पहले की तरह एक्स से पैसे कमाने के लिए आपके पास 500 फॉलोअर्स (500 Followers) और अकाउंट के साथ ब्लू टिक होना जरूरी है।
अब जो बड़ा बदलाव हुआ है वह यह है कि ट्वीट इंप्रेशन (Tweet Impression)घटकर 5 मिलियन यानी 50 लाख रह गए हैं जो पहले 15 मिलियन (15 million) यानी 1.5 करोड़ थे। एक्स(X) से कमाई के लिए यह बड़ी राहत है। इसके अलावा पहले 50 डॉलर के बाद ही भुगतान होता था, लेकिन अब 10 डॉलर के बाद ही भुगतान होगा।
1-सबसे पहले आपको अपने अकाउंट सेटिंग्स में जाना होगा।
2-अब आपके अकाउंट के ठीक नीचे Monetization का विकल्प दिखाई देगा.
3-इस पर क्लिक करने के बाद आपको सब्सक्रिप्शन और ऐड रेवेन्यू शेयरिंग (ads revenue program)के विकल्प दिखाई देंगे।
4-अगर आप सभी शर्तें पूरी करते हैं तो इन दोनों विकल्पों पर क्लिक करके बैंक खाते की जानकारी भरें।
5-इसके बाद आपको पोस्ट या वीडियो के साथ विज्ञापन दिखेंगे और बदले में आपको पैसे मिलेंगे.





