कानपुर। कानपुर (Kanpur) में भूमि विवाद (land dispute) के चलते दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। यही नहीं, आरोपियों ने परिवार के 4 लोगों पर भी जानलेवा हमला किया। सभी की हालत गंभीर है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल, सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे हैं। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
पूरा मामला गजनेर के निनाया गांव का है। गांव के सत्य नारायण शर्मा (Satya Narayan Sharma) ने कई साल पहले गांव में ही एक जमीन ली थी। इस पर गांव के ही मोहन शुक्ला (Mohan Shukla) के परिवार से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इसके बाद मोहन ने परिवार के अंजनी, सुंदर और अन्य के साथ लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
घटना की सूचना मिलते ही SP बीबीजीटीएस मूर्ति (BBGTS Murthy), ASP राजेश पांडेय (Rajesh Pandey) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव के कई लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। मामले पर SP बीबीजीटीएस मूर्ति (BBGTS Murthy) ने बताया, ”प्लाट पर आरोपियों के पिकअप खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों की तलाश में टीम लगी है।”