
बारूदी सुरंग विस्फोट से दो बच्चों की मौत
दमिश्क। पूर्वी सीरिया (Eastern Syria) में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह द्वारा छोड़ी गई बारूदी सुरंग (landmine) के विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई।
सरकारी समाचार एजेंसी सना ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। नगर परिषद के प्रमुख जुबल अल-सैयिर (Jubal Al-Sayir) ने एक बयान में कहा, विस्फोट दीर अल-ज़ौर प्रांत (Deir al-Zour province) के अल-एनशात (Al-Enshat) जिले में स्थित इमारत हुआ है, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी है। दोनों भाई-बहन थे। उनकी उम्र करीब 10 और 12 साल थी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी समूह सीरियाई सेना (Syrian army) बलों द्वारा पुनः प्राप्त क्षेत्रों से पीछे हटने से पहले आवासीय क्षेत्रों, सड़कों और कृषि भूमि के बीच रणनीतिक रूप से खदानें और विस्फोटक उपकरण रख रहे हैं। इस तरह की रणनीति का उद्देश्य न केवल लौटने वाले नागरिकों को नुकसान पहुंचाना है, बल्कि डर पैदा करना और मुक्त क्षेत्रों में घरों में उनकी सुरक्षित वापसी में बाधा डालना भी है।